Sarath News: सारठ के चितरा थाना क्षेत्र के सारठ चितरा मुख्य सड़क पर तड़के सुबह सात बजे एक दुर्घटना हो गई. मिली जानकारी के अननुसार घरदोड़ मोड़ के समीप एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रेक्टर के पलटने से ट्रेक्टर के चालक और एक मजदूर को गंभीर चोटे आई है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे उक्त ट्रेक्टर पत्थरघटिया गांव से अजय नदी नारंगी घाट बालू लेने तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी बीच घरदोड़ मोड़ के समीप ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्रेक्टर के नीचे चालक एवं एक मजदूर दब गए.
जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटने की सूचना नजदीकी चितरा पुलिस थाने को दी. सुचना मिलते ही चितरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दबे हुए दोनों को निकाल कर 108 एम्बुलेंस से सारठ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डाक्टर यशोधरा नायक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों मरीजों को देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में जब ट्रेक्टर मालिक पत्थरघटिया गांव निवासी कलीमुद्दीन अंसारी से संपर्क किया गया तो, ट्रेक्टर मालिक ने घायल चालक एवं मजदूर का नाम पता बताने से इंकार कर दिया.
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट…
Bokaro News: सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ विस्थापितों ने फूंका पुतला, लोगों में भारी आक्रोश


