Sarath: विधानसभा क्षेत्र के सारठ पालाजोरी मुख्य सड़क पर बसाहा पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर और स्कूटी में आमने-सामने की टक्कर से स्कूटी चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों का इलाज सारठ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
Highlights
Sarath: हादसे में एक की मौत, दो घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक सारठ के बोड़वा गांव निवासी मनोज राणा अपने दो साथी राजा मूर्मू व युधिष्ठिर मुर्मू स्कूटी से दिन के करीब एक बजे पालाजोरी की ओर जा रहा था। इसी बीच पालाजोरी से सारठ की ओर आ रहे ट्रैक्टर चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई, जिससे स्कूटी चालक 32 वर्षीय मनोज राणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Sarath: गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों एवं अगल-बगल के ग्रामीणों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया। जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची और पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी भांजते हुए जाम हटाया गया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को पालाजोरी थाना ले जाया गया है।
कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट