40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

देखनी चाहिए कानून-व्यवस्था, घूम रहे छत्तीसगढ़, हेमंत पर सरयू राय का हमला

जमशेदपुर : सरयू राय का हमला – छत्तीसगढ़ गये झारखंड के सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक

और हेमंत सोरेन पर पूर्व मंत्री सरयू राय ने जमकर हमला किया.

उन्होंने कहा कि अपार बहुमत रहते हुए भी हेमंत सरकार ने अपने विधायकों के साथ 

इस राज्य के बाहर चले गये. इससे यही संकेत है कि कहीं ना कहीं सबके मन में भय समाया हुआ है.

उन्हें राज्य की कानून-व्यवस्था देखनी चाहिए, लेकिन वे लोग छत्तीसगढ़ घूम रहे हैं.

सरयू राय का हमला – सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक के मन में भय

जमशेदपुर के कदमा स्थित श्रीबाल गणपति विलास में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पूर्व मंत्री

सह विधायक सरयू राय माथा टेकने पहुंचे, और सभी के लिए मंगल कामना की.

झारखंड में चल रहे राजनीतिक संकट पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि

यह समझ में नहीं आ रहा है कि राज्य में क्या हो रहा है.

ऐसा लगता है कि झारखंड में जो सत्ता है उसे किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेनी चाहिए. 

जब इस राज्य में रहकर कानून व्यवस्था को सुधारना है वैसे समय में अपार बहुमत रहते हुए भी

इनका इस राज्य के बाहर जाना यही संकेत करता है कहीं ना कहीं सबके मन में भय समाया हुआ है.

सभी विधायक छत्तीसगढ़ से झारखंड लौटे

विधायक सरयू राय ने कहा कि अपार बहुमत के साथ झारखंड में सरकार चल रही है.

झारखंड में सभी विधायकों को सुरक्षित उपाय ढूंढ़ना चाहिए. छत्तीसगढ़ जाकर यहां की समस्या का हल नहीं होता. यहां की समस्याओं को दरकिनार करके जिसने भी सुझाव दिया है हमारे मुख्यमंत्री को बहुत ही नादानी का काम किया है. अब भी लोगों को छत्तीसगढ़ से झारखंड लौट आना चाहिए.

रिजॉर्ट बना नया ठिकाना

बता दें कि हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) तैयार किया है. सूचना के मुताबिक, 31 अगस्त तक विधायक रायपुर में रहे सकते हैं. एक को झारखंड कैबिनेट की बैठक है. कांग्रेस के 13 और झामुमो के 19 विधायक रायपुर में हैं. उधर रात में छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल ने विधायकों के साथ झारखंड की राजनीति पर चर्चा की.

ये विधायक नहीं गये रायपुर

सीएम हेमंत सोरेन और स्पीकर रवींद्रनाथ महतो सहित झामुमो कोटे के सभी मंत्री रांची में ही हैं. वहीं दुमका विधायक बसंत सोरेन, लोबिन हेंब्रम, सविता महतो भी रायपुर नहीं गये. कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप कोलकाता में हैं. हाल ही में मां बनी विधायक ममता देवी व बीमार प्रदीप यादव भी रायपुर नहीं गये हैं.

रिपोर्ट: लाला जब़ी

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles