रोहतास: सासाराम (Sasaram) नगर थाना की पुलिस ने एक ट्रैक्टर से 48 कार्टन शराब जप्त किया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर में छुपा कर शराब की बड़ी खेप लाई गई थी तथा उसे उतारा जा रहा था। इसी दौरान नगर थाना की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 48 कार्टून शराब जप्त किया है, जो कुल 409 लीटर है। वहीं दो अन्य जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।
सासाराम (Sasaram) के मकबरा के पास एक बाइक सवार युवक से 65 लीटर शराब मिला है साथ ही अनिल सोनकर नामक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। फजलगंज में एक झोपड़ी में छापेमारी कर पुलिस ने 172 पीस अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद किया है जबकि कारोबारी राजकुमार उर्फ गब्बर फरार है।
सासाराम (Sasaram) के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि होली को लेकर रोहतास पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। इसी विशेष अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली। पुलिस ने एक ट्रैक्टर एक बाइक को जब्त किया है। साथ ही एक धंधेबाज को पकड़ा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM हाउस में घुस सकते हैं अपराधी, आरा की घटना पर रोहिणी का तंज…
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट