रोहतास: सिविल सर्जन कार्यालय सासाराम में उस वक्त अफरा-तफरी का महौल बन गया. जब पटना से निगरानी टीम वहां पहुंची. निगरानी टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी को घूस लेते रंग हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार स्वास्थ्य कर्मी का नाम राजकृष्ण उर्फ पिंटू बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक डेहरी के एक डायग्नॉस्टिक सेंटर के मालिक शाह मुस्लिम खान ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी. जहां निगरानी विभाग ने आवेदन के सत्यापन के बाद सिविल सर्जन कार्यालय सासाराम में कार्रवाई की. जहां से सिविल सर्जन कार्यालय के कलर्क राजकृष्ण उर्फ पिंटू को घूस लेते गिरफ्तार कर पटना ले जाया गया. डॉयग्नोस्टिक सेंटर के मालिक ने निगरानी विभाग को दिए आवेदन में कुल 20 हजार रूपए घूस मांगे जाने का मामला दर्ज कराया था. जिसके आधार पर निगरानी विभाग ने कार्रवाई की है. कलर्क पिंटू की गिरफ्तारी होने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय सासाराम में बिल्कुल सुना पड़ा हुआ है.
गौरतलब है कि रोहतास जिले में भू-अर्जन पदाधिकारी के आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि रोहतास जिले में निगरानी विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. रोहतास जिला के सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि रोहतास जिला में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है. ऐसे में ऐसी खबरें रोहतास जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रिपोर्ट- दीनानाथ