Highlights
Desk: SBI ने अपने कार्ड होल्डर्स के लिए नई ट्रांजैक्शन फीस और रिवॉर्ड पॉइंट्स से जुड़ी अपडेट जारी की है, जो 1 नवंबर 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने बताया कि इन बदलावों का उद्देश्य डिजिटल भुगतान की पारदर्शिता और सुरक्षा को और मजबूत बनाना है।
एजुकेशन पेमेंट पर नया 1% चार्ज
1 नवंबर से थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से किए जाने वाले एजुकेशन पेमेंट्स पर 1% ट्रांजैक्शन चार्ज लागू होगा। हालांकि, यदि भुगतान सीधे स्कूल या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट या POS मशीन के जरिए किया जाता है, तो इस शुल्क से छूट मिलेगी। SBI कार्ड का कहना है कि यह कदम ऑनलाइन एजुकेशन पेमेंट्स की सुरक्षा और शुल्क संरचना को सुव्यवस्थित करने के लिए उठाया गया है।
वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर भी चार्ज लागू
इसी तारीख से ₹1,000 से अधिक राशि के सभी वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन्स पर भी 1% का चार्ज लगेगा। यह शुल्क बैंकिंग और पेमेंट सिस्टम की स्थिरता बनाए रखने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।
CPP ग्राहक माइग्रेशन की पुष्टि
जानकारी को अनुसार SBI कार्ड ने CPP (Card Payment Plan) ग्राहकों को 16 सितंबर 2025 से उनके रिन्यूअल डेट के अनुसार नए प्लान वेरिएंट्स में स्वचालित रूप से माइग्रेट कर दिया गया है।
Ajio और JioMart पर रिवॉर्ड पॉइंट्स जारी
1 अक्टूबर से SBI कार्ड धारकों को Ajio और JioMart प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिल रहा है। Reliance SBI Card PRIME उपयोगकर्ताओं को हर ₹100 खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स, जबकि सामान्य एसबीआई कार्ड होल्डर्स को 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। यह सुविधा केवल इन दोनों प्लेटफॉर्म पर की गई खरीदारी पर ही लागू होगी।