22Scope News

Garhwa: रेलवे में 2 करोड़ से अधिक का घोटाला, बैंक में जमा करने के बदले किया हजम - 22Scope News

Garhwa: रेलवे में 2 करोड़ से अधिक का घोटाला, बैंक में जमा करने के बदले किया हजम

Garhwa

Garhwa: रेलवे में बड़े घोटाले की खबर है। जानकारी के अनुसार, नगर उंटारी रेलवे स्टेशन में टिकट बिक्री के 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये का घोटाला करने का मामला सामने आया है। यह घोटाला वर्ष 2023 में हुआ है। घोटाला कोई और नहीं बल्कि एसबीआई द्वारा स्टेशन से बैंक तक पैसा लाकर जमा करने के लिए अधिकृत एजेंसी राईटर सेफ गार्ड लिमिटेड (डब्ल्यूएसजी) के बाइकर (कर्मियों) ने की है। एजेंसी के दो कर्मी अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद्र प्रजापति पर राशि के कथित घोटाले का आरोप लगा है। इसका खुलासा रेलवे के बैंक खाते के स्टेटमेंट की जांच पड़ताल के बाद हुआ है।

इतनी बड़ी राशि का घोटाला होने पर रेल अधिकारियों के कान खड़े हो गए। रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार ने नगर उंटारी थाना में आवेदन देकर बाइकर अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद कुमार प्रजापति के विरुद्ध राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया है। दोनों भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोनमंडरा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों कर्मी फरार चल रहे हैं।

Garhwa: क्या है मामला

रेलवे स्टेशन आय की रकम को स्टेशन से लेकर बैंक में जमा करने के लिए रेलवे एवं एसबीआई के द्वारा 31 अक्टूबर 2020 को एग्रीमेंट किया गया था। उसके बाद से एग्रीमेंट के तहत बैंक के द्वारा अधिकृत एजेंसी (डब्ल्यूएसजी) के बाइकर के द्वारा ही स्टेशन से टिकट बिक्री के पैसे को ले जाकर बैंक में रेलवे के खाता संख्या 32595570076 में जमा किया जाता रहा तथा बैंक से प्राप्त प्राप्ति रसीद को स्टेशन में जमा किया जाता रहा। किन्तु एजेंसी के द्वारा नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के वर्ष 2023 मे हुए टिकट बिक्री का पैसा लगभग 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये को एजेंसी के बाइकर अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद्र प्रजापति ने बैंक में जमा नहीं किया। जबकि बैंक में राशि जमा करने का फर्जी प्राप्ति रसीद को स्टेशन प्रबंधक को लाकर जमा कर दिया गया। यह क्रम एक वर्ष तक चलता रहा। किंतु किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाइकर हर दस दिन एवं पंद्रह दिन पर बैंक में राशि जमा करने के नाम पर मोटी राशि का गबन करते गया और फर्जी रसीद स्टेशन प्रबंधक के यहां जमा करता रहा।

Garhwa: ऐसे हुआ खुलासा

धनबाद रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में लगातार राजस्व की कमी होने पर रेल विभाग हरकत में आ गया। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की। अधिकारियों ने सभी स्टेशन को अपने स्टेशन से बाइकर द्वारा भेजी गई रकम तथा एसबीआई में रेलवे के खाते में जमा की गई रकम की जांच करने का आदेश दिया। जांच के क्रम में नगर उंटारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक के द्वारा जब बैंक से स्टेटमेंट एवं बाइकर द्वारा जमा की गई प्राप्ति रसीद की जांच की तो पता चला कि बाइकर ने बैंक में राशि को जमा ही नहीं किया। साथ ही फर्जी तरीके से प्राप्ति रसीद को स्टेशन में जमा कर दिया।

जांच के क्रम में स्टेशन प्रबंधक ने पाया कि 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक लगभग 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये बाइकर अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद्र प्रजापति ने स्टेशन से बैंक में जमा करने के लिए लिये, किंतु बैंक में रेलवे के खाता नंबर 32595570076 में जमा ही नहीं किए। बैंक के द्वारा दिए गए स्टेटमेंट में भी इसकी पुष्टि हुई है। स्टेशन प्रबंधक के द्वारा इसकी सूचना तत्काल रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके आलोक में सीटीआई मनुराम के निर्देश पर स्टेशन प्रबंधक ने नगर उंटारी थाने में आवेदन देकर बाइकर अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद्र प्रजापति के विरुद्ध सरकारी राशि का गबन करने का मामला दर्ज कराया है।

Garhwa: जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी- थाना प्रभारी

वहीं नगर उंटारी थाना के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में स्टेशन में कार्यरत रेल कर्मियों से पूछताछ की गई है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आकाश दीप की रिपोर्ट

Share with family and friends: