रांची: School Buses Under Scanner – स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन कार्यलय विशेष अभियान प्रारंभ कर रहा है. इसी सप्ताह से डीटीओं के आदेश पर स्कूल बसों की जांच शुरू होगी.
Highlights
इस काम के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है.टीम स्कूल बसों की विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी.
नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी होगी. इस सभी प्रक्रिया के दौरान स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसका खासा खास ख्याल रखने को कहा गया है.
School Buses Under Scanner –
बसों की जांच की पुरी प्रक्रिया स्कूल परिसर में ही होगी,इसके अलावा बसों को पार्क करने के दौरान की जायेगी. यह टीम स्पीड लिमिट डिवाइस पॉल्यूशन इंश्योरेंस, फिटनेस सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी.
जांच के दौरान एमवीआइ को फिटनेस की जांच का विशेष निर्देश दिया गया है. स्कूल बसों की स्पीड की जांच के लिए तीन स्पीड गन मंगाये गये हैं. इस गन के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर बसों की स्पीड की जांच की जायेगी. तय मानक से अधिक स्पीड पाये जाने पर कार्रवाई होगी.