Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

स्कूली छात्र Education Tour पर पहुंचे IIT पटना, भौतिकी समेत कई विषयों की…

पटना: निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान और स्कूल प्रबंधन अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने और छात्रों को नई जानकारियां देने के लिए अक्सर शैक्षणिक टूर (Education Tour) करवाते हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में स्थित सेंट कैरेंस स्कूल प्रचार्या सीमा सिंह के नेतृत्व में PCM छात्र एजुकेशनल टूर पर आईआईटी पटना पहुंचे। एजुकेशनल टूर के मुख्य उद्देश्य छात्रों को अत्याधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान, आधुनिक प्रयोगशाला और देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान के अकादमिक माहौल से परिचित कराना था। Education Tour Education Tour Education Tour 

Education Tour में कई विषयों में ली जानकारी

एजुकेशनल टूर के तहत जब छात्र आईआईटी पटना के बिहटा परिसर में पहुंचे तो वहां यांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर ने छात्रों का स्वागत किया और कैंपस में ले कर गए। छात्र आईआईटी पटना का 501 एकड़ में फैले कैंपस को देख कर काफी प्रभावित हुए। आईआईटी कैंपस न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस है बल्कि इसे पर्यावरण के अनुकूल भी बनाया गया है जो छात्रों के लिए अध्ययन और आत्मविकास दोनों के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है। छात्रों ने भौतिकी विभाग, यांत्रिक अभियंत्रण विभाग और इलेक्ट्रिकल फैकल्टी पहुंचे और प्रयोगों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। वहां छात्रों ने कई नए प्रयोग भी सिखा।

स्कूली छात्र Education Tour पर पहुंचे IIT पटना, भौतिकी समेत कई विषयों की...

 

यह भी पढ़ें – Patna समेत बिहार के कई जिलों में किया गया Blackout, आपातकाल स्थिति से निपटने के…

इस मौके पर सेंट करेंस हाईस्कूल के 10+2 के इंचार्ज माइकल पी नयागम ने बताया कि हर वर्ष 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राओं पर ले जाया जाता है ताकि वे अपने कक्षा में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम को वास्तविक दुनिया से जोड़ सकें और उसे गहराई से समझ सकें। यह भ्रमण छात्रों के लिए न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि उनके भविष्य को दिशा देने वाला भी सिद्ध हुआ। छात्रों के साथ एजुकेशन टूर में स्कूल की फैकल्टी सदस्य कुमारी अनुपम झा, डॉ पी सी दास और तहसीन अख्तर भी शामिल थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  Operation Sindoor की सफलता पर महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली, कहा…

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...