बीएसएल से लाखों का स्क्रैप चोरी, स्क्रैप वेंडर कंपनी पर चोरी का आरोप

बोकारो : देश की सबसे बड़ी कंपनी सेल की इकाई बीएसएल प्लांट से आठ लाख 66 हजार से अधिक की संपत्ति चोरी मामले में माराफारी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है. प्राथमिकी संयंत्र के आंतरिक सुरक्षा मे तैनात सीआईएसफ के इंस्पेक्टर आर. के. सिंह के शिकायत पर बीएसएल स्क्रैप वेंडर कंपनी मैहर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर के खिलाफ दर्ज की गई है. सीआईएसएफ अधिकारियो ने संयंत्र के अंदर से चोरी कर ले जा रहे स्क्रैप पार्ट्स लदे ट्रक को माराफारी पुलिस के हवाले कर दिया है.

बता दें कि 21 सितंबर को संयंत्र के स्टील गेट से निकलने वाले ट्रक को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका गया था. संदेह था कि टेंडर में हासिल स्क्रैप के अलावे ट्रक पर कई ऐसे इलेक्ट्रिकल पॉट्स लोडकर बाहर किये जा रहे है, जो स्क्रैप टेंडर में नही था. जबकि लोडिंग साइड से कई अधिकारियों के समक्ष बरामद संपत्ति को लोड कर ट्रक से स्टील गेट तक लाया गया था. लगभग 15 दिन बाद सीआईएसएफ के संदेह को जांच कमेटी की रिपोर्ट में मुहर लगाई गई.

इसके बाद राष्टीय संपत्ति के चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. माराफारी इंस्पेक्टर उज्ज्वल कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं. वही सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर आर के सिंह कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

रिपोर्ट : चुमन कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + two =