Saturday, August 30, 2025

Related Posts

Jamtara में स्क्रूटनी पूरी, जामताड़ा विधानसभा में 16 तो नाला में 20 उम्मीदवार चु्नावी मैदान में होंगे आमने-सामने…

Jamtara : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया मंगलवार 29 अक्टूबर को संपन्न हो गया है। 30 अक्टूबर को स्क्रुटनी का कार्य पूरा हुआ। जिले के दो विधानसभा क्षेत्र नाला एवं जामताड़ा का स्क्रुटनी कार्य बुधवार को अलग-अलग स्थान पर हुआ। नाला विधानसभा क्षेत्र का जिला परिषद कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर अभिजीत सिंह की मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी पूनम कच्छप स्क्रुटनी की प्रक्रिया पूरी की।

उन्होंने सभा कक्ष में मौजूद सभी प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के समक्ष स्क्रुटनी की समीक्षा कर प्रत्याशियों की सूची की घोषणा की। जिसमें नामांकित 20 उम्मीदवारों में से 20 का नामांकन पत्र दुरुस्त पाया गया और सभी को चुनावी मैदान में खड़े होने की स्वीकृति दी गई।

Jamtara : जामताड़ा सीट से कुल 18 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन

वहीं दूसरी ओर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की स्क्रुटनी अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अनंत कुमार ने किया। कार्यालय में उपस्थित तमाम प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के बीच उन्होंने एक-एक के नाम का घोषणा करते हुए कुल 16 उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में खड़े रहने की बात कही।

बता दे कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें दो प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है। इस संदर्भ में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि स्क्रुटनी के बाद जामताड़ा से 16 और नाला विधानसभा से 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। अभी नाम वापसी होना बाकी है। उसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।

जामताड़ा से अजीत कुमार की रिपोर्ट—

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe