Saturday, July 12, 2025

Related Posts

झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण की सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच आज

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी नामांकन पत्रों की जांच करेंगे और अवैध एवं अधूरे नामांकन पत्रों को रद्द करेंगे।

इन सीटों पर कुल 805 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी में सबसे अधिक 32-32 नामांकन हुए हैं, जबकि खूंटी और सिमरिया में सबसे कम 11-11 नामांकन हुए हैं। पहले चरण की सीटों पर वैध नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे।

दूसरे चरण की 38 सीटों पर नामांकन जारी है, और सोमवार तथा मंगलवार को धुआंधार नामांकन होने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी आज घनवार सीट से और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव पोड़ेयाहाट सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।