Ranchi- हिमाचल प्रदेश से इन्टर्नशीप करने आयी आईआईटीयन छात्रा से सेक्सुअल हरासमेंट का आरोपी खुंटी, एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की जमानत याचिका मंजूर हो गयी है. आज इस मामले में सुनवाई करते हुए ADJ-1 की अदालत ने बेल ग्रांट कर दिया. अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
यहां बता दें कि पीड़ित छात्रा ने यह आरोप लगाया था कि एक जुलाई की रात को एसडीओ के आवास में एक पार्टी हुई थी, देर रात शुरु हुई यह पार्टी सुबह छह बजे तक चलती रही. पार्टी में शराब का दौर भी चला, इस दौरान एसडीओ सैय्यद रियाज अहमद की ओर से पीड़ित छात्रा को शराब पीने का ऑफर दिया गया, लेकिन छात्रा ने शराब पीन से इंकार कर दिया. पार्टी खत्म होने के बाद दो जुलाई की सुबह छह बजे के बाद छात्रा एसडीओ आवास से निकल कर डीडीसी आवास परिसर घूमने के लिए चली गयी.
डीडीसी आवास में की गयी थी चुमने की कोशिश
पीड़िता के अनुसार डीडीसी आवास में डीडीसी नीतीश कुमार सिंह अन्य छात्रों के साथ बाहर टहल रहे थे. इसी क्रम में एसडीओ भी वहां पहुंचे. घूमने के क्रम में पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ डीडीसी आवास के अंदर चली गयी, जहां एसडीओ के कहने पर पीड़िता के दोस्त को बाहर भेज दिया गया. इसके बाद एसडीओ और पीड़िता आवास के अंदर कुछ देर अकेले रह गये. पीड़िता के अनुसार, इस दौरान एसडीओ ने उसे जबरन चूम लिया और उसे खींचने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो एसडीओ जबरन उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगे. फिर उन्होंने गलत करने का भी प्रयास किया
इसके बाद पीड़िता की ओर से महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवायी गयी. खबर सामने आते ही पूरा प्रशासनिक महकमा हरकत में आया, और 164 के तहत छात्रा का बयान दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरु करते हुए एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद को गिरफ्तार किया गया था.
रिपोर्ट- प्रोजेश
Highlights
