Saturday, July 12, 2025

Related Posts

एसडीएम पत्नी अनिता देवी ने रांची के निजी अस्पताल में लिया अंतिम सांस

हजारीबाग: देर रात्रि लगभग 2 से 3 बजे हुई मृत्यु , अगलगी की घटना में लगभग 70 % जल गई थी सदर एसडीएम की पत्नी अनिता देवी, सदर एसडीएम के साले राजू कुमार गुप्ता ने हजारीबाग के लोहसिंघना थाने में आवेदन दे कर सदर एसडीएम अशोक कुमार सहित उनके पूरे परिवार पे लगाए थे गंभीर आरोप। आरोप में अवैद्य संबंध का भी है जिक्र तथा पहले भी होता था इसे लेकर विवाद.