बारिश से यूपी और बिहार में ठंड बढ़ने के संकेत

सांकेतिक तस्वीर।

डिजिटल डेस्क : बारिश से यूपी और बिहार में ठंड बढ़ने के संकेत। भारतीय मौसम विभाग के वाराणसी और लखनऊ केंद्रों की बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को यूपी में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना बनी है। इसके चलते अगले एक-दो दिनों में ही यूपी के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार में भी ठंड बढ़ने के संकेत हैं। अंदेशा है कि इसी के साथ हाड़ कंपाने वाली सर्दी का मौसम शुरू हो सकता है।

यूपी में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

यूपी में भी मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में ओलावृष्टि और बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर शामिल हैं।

मौसम विभाग का संकेत – बिहार में भी बढ़ेगी गलन…

इसी भारतीय मौसम विभा के पटना केंद्र  के रिपो्र्ट के मुताबिक, सक्रिय मौसमी सिस्टम की वजह से बिहार में भी बारिश होने की संभावना बन रही है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी।

दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में हुई बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हुई है। पड़ोसी राज्य यूपी में दो दिन लगातार बारिश होने के बाद तेज सर्दी के साथ शीत लहर भी जल्दी दस्तक देगी। शनिवार के बाद यूपी के साथ ही बिहार में भी घना कोहरा के हालात दिखने की संभावना है।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर।

यूपी में अगले 48 घंटों में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप…

वाराणसी और लखनऊ मौसम विभाग की बुलेटिन पर गौर करें तो यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजधानी लखनऊ में शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। बारिश और बादलों की मौजूदगी की वजह से तात्कालिक तौर पर दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। बूंदाबांदी और हवाओं की वजह से दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं, रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की उछाल देखने को मिलेगी। शनिवार को बारिश गुजर जाने के बाद अगले 48 घंटों में तापमान की बदली हुई स्थितियां पलटकर पहले जैसी हो जाएंगी।

Share with family and friends: