सील स्कूल जांच करने पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ
गोड्डा : जिले के चर्चित हिमालयन एकेडमी स्कूल की जांच करने एसडीओ व एसडीपीओ पहुंचे. इस दौरान स्कूल में गहमागहमी रहा. महागामा एसडीओ जितेंद्र देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी, मेहरमा पुलिस निरीक्षक रामाकांत तिवारी, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रवीण मोदी समेत कई पदाधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया. जांच के बाद स्कूल प्रकरण के मामले में एसडीओ जितेंद्र देव ने कहा कि हमलो स्कूल का निरीक्षण करने आए हैं, ताकि स्कूल की आड़ में कुछ चल तो नहीं रहा है. इसी के देखरेख में हम लोग स्कूल के निरीक्षण करने पहुंचे हैं. देव ने कहा जिस तरीके से स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ घृणित काम किया गया है. इसके आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए.
बता दें कि हिमालयन एकेडमी स्कूल के चेयरमैन अरविंद संथालिया व सुधा सिन्हा के ऊपर छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. बाद में इस स्कूल को प्रशासनिक के द्वारा स्कूल को सील कर दिया गया. हालांकि इस मामले में अब स्कूल के चेयरमैन अरविंद संथालिया व सुधा सिन्हा के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगे थे.
गौरतलब कि 20 जुलाई को स्कूल की एक छात्रा का अश्लील फोटो वह पूर्व छात्र तथा शिक्षिका सुधा सिन्हा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑडियो में शिक्षिका द्वारा बार-बार कहा जा रहा था कि अब ऐसा नहीं होगा. इस पर 22 जुलाई को थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अरविंद संथालिया व शिक्षिका सुधा सिन्हा सहित चार लोगों पर आइटी एक्ट व पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. हालांकि मामले के मुख्य आरोपी संचालक अरविंद संथालिया एवं शिक्षिका सुधा सिन्हा की अग्रिम जमानत भी विशेष न्यायधीश द्वारा खारिज कर चुका है.
स्कूल के आसपास के लोगों से जितेंद्र देव ने स्कूल को खोलने को लेकर पूछताछ की. पड़ोसियों ने कहा कि स्कूल तो खुलना चाहिए, ताकि बच्चे को पढ़ने में असुविधा न हो. लेकिन स्कूल के अंदर जो घिनौना कृत्य किया गया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
जांच करने पहुंचे एसडीओ जितेंद्र देव ने कहा कि आप लोगों को इस स्कूल के बारे में पहले से ही मालूम है. हिमालयन एकेडमी मेहरामा का एकमात्र स्कूल है. इस स्कूल में जो घटना हुई वो काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूल की क्या स्टेटस है उसी की जांच करने के लिए महागामा एसडीपीओ के साथ पहुंचे हैं. वहीं मीडिया के कई सवालों से एसडीओ जितेंद्र देव बचते नजर आए.
रिपोर्ट : प्रिंस
हम गरीबों का पैसा दिला दीजिए हुजूर, किसानों ने एसडीपीओ से लगाई गुहार, जानिए पूरा मामला