Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

मुंगेर में SDO ने अधिकारियों के साथ किया छठ घाटों का निरीक्षण

मुंगेर: मुंगेर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने मंगलवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को देखते हुए एक दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी बारिकी से जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ डॉक्टर प्रभात रंजन और सीओ विवेक आनंद भी मौजूद थे। अधिकारियों ने सिंघिया, परहम, इन्द्ररूख पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत बनाए गए छठ घाट की साफ सफाई, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, मेडिकल टीम, गश्ती दल, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा निजी गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक नियंत्रण आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर आमजनों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि छठ पूजा के दिन छठ घाट पर पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर और गोताखोर तैनात किये जायेंगे तथा पुलिस वाहन से लगातार गश्ती की जाएगी।

वही मौके पर इंद्र को पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सरपंच प्रतिनिधि विभाग यादव परम पंचायत के मुखिया प्रताप नारायण चौधरी और टुनटुन चौधरी, सिंघिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जवाहर प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जमाल मालिक उर्फ बबलू मलिक पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सचिन कुमार यादव, बबलू भारती भीम कुमार सूरज कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Mokama में छठ घाटों का एसडीओ ने किया निरीक्षण, कहा ‘समय से पहले कर ली जाएगी…’

मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट

SDO SDO SDO

SDO

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe