रिपोर्टः दया नन्द तिवारी/ न्यूज 22स्कोप
रोहतासः जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के तुतला भवानी धाम के वाटरफॉल में एक युवक डूब गया। युवक पटना जिला अंतर्गत नौबतपुर थाना क्षेत्र के बादीपुर गांव के किशोर सिंह का 28 वर्षीय बेटा रवि कुमार बताया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई लोग गहरे जलाशय एरिया में स्नान कर रहे थे। उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने मना किया तो भी लोग पुलिस के भय से बाहर नहीं निकल सके। तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जहां भगदड़ मच गया इसी बीच घबराकर युवक जलाशय में गिर पड़ा। उसे तैरने नही आता था और वह डूब गया।
युवक की तलाश जारी
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। तिलौथू सीओ भारतेंदु कुमार ने बताया कि डूबे हुए युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम तुतला धाम के लिए रवाना हो गई है। तुतला भवानी के जलाशय के उस जगह में स्नान करना मना है। सुरक्षा के लिए से पांच महिला और दस पुरुष सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर तैनात किये गये हैं। छुट्टी के दिनों पर यहां सैलानियों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है। कुछ दिन पहले ही पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने यहां के मनोरम दृश्य को कैमरे में कैद किया।