Friday, August 29, 2025

Related Posts

3 तिजोरी का राज या संयोग !

पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है जबकि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दफ्तर का समय दोपहर 3:38 बजे। अचानक से राजद के उम्मीदवार बीमा भारती दलबल के साथ राजद पार्टी कार्यालय पहुंचती है। सीधा पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से चेंबर में जाकर मुलाकात करती हैं। मीडिया को देखते ही जगदा बाबू अपनी कुर्सी से उठे और बाहर मीडिया वालों को बाहर करने लगे। ठीक दो मिनट के बाद राजद दफ्तर के बाहर तीन तिजोरी से लेकर एक ठेला चालक खड़ा होता है।

बता दें कि ठेला चालक पार्टी के दरवान को गेट खोलने की बात कहता है। दरवान खोलने से मना करता है और अंदर जाकर सूचना देता है। पार्टी कार्यालय की एक महिला तुरंत ठेला चालक से बात करती है और तिजोरी पार्टी कार्यालय के अंदर करने को कहती है। यह महज संजोग नहीं तो और क्या है। दो मिनट के अंतराल पर पूर्णिया से पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली बीमा भारती आज पार्टी कार्यालय पहुंची। साथ ही तीन तिजोरी के साथ सवाल यह है कि पार्टी में तिजोरी कागज रखने के लिए लाया गया है या खजाना रखने के लिए। इस मुद्दे पर किसी ने कुछ नहीं कहा। लोकसभा का चुनाव है और ऐसे में जिसने भी देखा तीन तिजोरी की चर्चा खूब जोर पकड़ने लगी।

यह भी पढ़े : राजद कार्यालय पहुंची उम्मीदवार वीमा भारती

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार गौतम की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe