रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। एयरपोर्ट निदेशक आलोक वर्धन ने बताया कि हालिया सुरक्षा समीक्षा में कुछ कमियां सामने आई थीं, जिन्हें दूर करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब एयरपोर्ट पर कुल 300 से ज्यादा CISF जवान चौबीसों घंटे मुस्तैद रहेंगे।
निदेशक आलोक वर्धन के मुताबिक, बढ़ी हुई संख्या के जवान अब एयरपोर्ट के हर हिस्से में सुरक्षा निगरानी को और मजबूत करेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के इन उपायों से यात्रियों को अधिक सुरक्षित माहौल मिलेगा और किसी भी संभावित खतरे से निपटने में मदद मिलेगी।
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था का सीधा असर एयरपोर्ट के भीतर और बाहर दोनों स्थानों पर दिखाई देगा। यात्रियों और आगंतुकों के लिए चेकिंग प्रक्रिया को भी अब और सख्त किया गया है।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में देशभर के हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने विशेष निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत रांची एयरपोर्ट पर यह कदम उठाए गए हैं।