Operation Pimple: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस प्रकार से भारतीय जवानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के जरिए पाकिस्तान में पनाह लेने वाले आतंकियों को मुहतोड़ जवाब दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के सात महीने बिताने के बाद फिर एक बार सीमा पर घुसपैठ देखा गया. जिसको देखते हुए देश के सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन पिंपल अभियान चलाया है. तो चलिए जानते हैं क्या है ऑपरेशन पिंपल? जो आतंकियों की छाती पर तांडव कर रही है.
Operation Pimple: कुपवाड़ा में चलाया जा रहा ऑपरेशन पिंपल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन पिंपल चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के जरिए सेना के जवान देश में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को जड़ से खत्म कर रही है. सामने आई जानकारी के अनुसार, अभी तक देश के जवानों ने इस अभियान के तहत घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को एनकाउंटर के जरिए ढेर कर दिया. साथ ही पूरी टीम पूरे इलाके में सर्च अभियान भी चला रही है. बता दें, घुसपैठ के मामले में कुपवाड़ा हमेशा से संदिग्ध जगह रहा है. कुपवाड़ा में सबसे अधिक घुसपैठ होती है. इसके पीछे की वजह यह है कि ये इलाका एलओसी से काफी सटा हुआ है.
Operation Pimple: चिनार कॉर्प्स ने दी ऑपरेशन पिंपल की जानकारी
बता दें ऑपरेशन पिंपल की जानकारी चिनार कॉर्प्स के द्वारा सभी को दी गई. चिनार कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ में पोस्ट करते हुए दिया. ऑपरेशन पिंपल की जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स ने पोस्ट में लिखा, सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. टीम ने उन्हें घेर लिया है और अभी सीमा पर सर्च अभियान जारी है.
Highlights





















