पटना : बिहार विधानसभा के महागठबंधन से चुने गए राजद के विधायक व पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के कार्यकाल के दौरान सुरक्षा प्रहरी मार्शल के 69 पदों पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया। परीक्षा फिर से ली जाएगी। विधानसभा सचिवालय के मुताबिक, मार्शल के लिए परीक्षा लेने में पारदर्शिता की कमी रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा नहीं होने का प्रतिवेदन मिला था। 27 हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे।
कुमार गौतम की रिपोर्ट