Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर बढ़ायी गयी सुरक्षा

Motihari: खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद गणतंत्र दिवस पर मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर प्लेटफार्म पर मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है. हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

बापूधाम, मोतिहारी के आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर खुफिया एजेंसियों की ओर से एलर्ट जारी किए जाने के बाद हर संदिग्ध व्यक्ति और सामान की तलाशी ली जा रही है.

दरअसल गणतंत्र दिवस को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है.  इस हिसाब से सीमावर्ती इलाका होने के कारण मोतीहारी को संवेदनशील इलाका माना जा रहा है. यही कारण है कि चौकसी बढ़ा दी गई है. आरपीएफ डॉग स्क्वायड टीम के सहयोग से स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चला रही है.  डॉग स्क्वायड की टीम पूरे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, रेल लाइन, ट्रेन यात्री प्रतीक्षालय, आरएमएस, बुकिंग काउंटर के अलावे प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में रखे गए सभी डस्टबीन की तलाशी ली जा रही है.

रिपोर्ट- बृजेश झा

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe