सुपौल: भारत नेपाल के बीच मैत्री संबंध है और दोनों देशों के दरवाजे एक दूसरे के नागरिक के आवागमन के लिए खुला रहता है। ऐसे में भारत नेपाल Border के जरिये तस्करी समेत अन्य तरह के आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एसएसबी और नेपाल की सेना एपीएफ के अधिकारियों की बैठक की गई। बैठक में दोनों देशों के बीच सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक की अगुवाई एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश शर्मा ने की। बैठक में दोनों देशों के बीच मादक पदार्थों की तस्करी, सीमा पर तीसरे देश के नागरिकों के आवागमन, मानव तस्करी, नेपाल की हालिया स्थिति, शराब की तस्करी, सीमा क्षेत्र में अतिक्रमण जैसे बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। Border Border Border
यह भी पढ़ें – Araria MP ने बता दिया अमित शाह की बैठक के दौरान क्या बातें हुई, आप भी पढ़ें…
बैठक के बाद एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश शर्मा ने बताया कि दोनों देशों के बीच रोटी बेटी का संबंध है। मित्रवत देश होने के कारण सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षाबलों के लिए अपनी ड्यूटी निभाना आसान नहीं है। ऐसे में हम दोनों देशो की सेना के अधिकारी हर महिना बैठक कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हैं ताकि सीमा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसा जा सके।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- सपा सांसद के विरोध में Araria में प्रदर्शन, कहा ‘माफ़ी मांगे वरना…’
सुपौल से ओपी राजू की रिपोर्ट


