Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

हल्दी के रस्म के बीच पुरानी प्रेमिका को देख भाग खड़ा हुआ दुल्हा

Bagaha- भैरोगंज थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब वाकया पेश आया, शादी के मंडप पर जब रस्मे निभाई जा रही थी, दूल्हे को हल्दी लगायी जा रही थी.

घर- आंगन में ढोल की आवाज सुनाई पड़ रही थी, घर-मुहल्ले की महिलाएं दूल्हे राजा को चिढ़ाते हुए गीत गा रही थी, तभी दूल्हे की पुरानी प्रेमिका का किसी तुफान की तरह आंगन में प्रवेश होता है. आंगन में पुरानी प्रेमिका के आते ही दूल्हे राजा के चेहरे का रंग बेरंगा हो जाता है. आंखों में दहशत तैरने लगता है, प्रेमिका के रौद्र रुप को देख दूल्हा राजा भागने की कोशिश करने लगता है. लेकिन तब तक लोगों की भीड़ जुट जाती है, लोग जानने की कोशिश की आखिरकार यह क्या माजरा है. दूल्हा भागने की कोशिश क्यों कर रहा है. उसकी इस बेबसी का कारण क्या है, यह लड़की कौन है, जिससे दूल्हा जान बचाने की कोशिश कर रहा है.

Dulhe raja prrem 22Scope News

आखिरकार लड़की से बात करनी की कोशिश की गयी तो तब यह भेद खुला कि लड़की और कोई नहीं दूल्हे राजा की प्रेमिका है, जिसके लिए दूल्हे राजा ने चांद-तारे तोड़ने के सपने देखे थें, जिसकी बांहों में अपने को तिरोहित कर दूल्हे राजा ने दुनिया का फिक्र छोड़ अंतिम सांस तक साथ नहीं छोड़ने की कसमें खायी थी. लेकिन एक दिन दूल्हे राजा का मन अपनी प्रेमिका से भर गया, इस बीच वह काम की खोज में कहीं बाहर चला गया, जब लौटा तो अपनी हसीन प्रेमिका को भूल किसी और से  शादी करने की तैयारियां कर रहा था. लेकिन इसकी भनक प्रेमिका को लग गयी और रंग में भंग पड़ गया.

प्रेमिका ने स्थानीय थाने में दूल्हे राजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगायी है. देखना है कि न्याय किसके पक्ष में आता है. इस जंग में जीत किसकी होती है, साथ साथ जीने मरने की कसम खाने वाली प्रेमिका की या दूल्हे राजा के लिए हल्दी लगवा रही दुल्हन बनने की तैयारी कर रही उस………

रिपोर्ट- शक्ति 

प्रेम दिवानी छह सहेलियों की नादानी, एक साथ सभी सहेलियों ने खाया जहर

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe