नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात एक लड़की के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है। हालांकि घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। इधर, घटना को लेकर पीड़ित की मां ने स्थानीय थाना में आरोपी युवक और उसके घर वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। साथ ही लड़की के मेडिकल के लिए पटना एम्स में भेजा गया है।
लड़की अपने घर पर अकेली थी
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीते रात्रि नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की अपने घर पर अकेली थी जबकि उसकी मां और बड़ी बहन एग्जाम दिलाने बाहर गई हुई थी। जब लड़की का भाई काम कर घर लौटा तो देखा कि गांव के ही युवक विकास कुमार जो उसकी बहन के साथ गलत काम कर रहा था। हल्ला मचाने के बाद आरोपी युवक को उसके परिवार के लोगो ने भगा दिया।
पीड़ित लड़की की मां ने प्राथमिक दर्ज कराई है – थानाध्यक्ष
फिलहाल इस संबंध में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि पीड़ित लड़की की मां ने प्राथमिक दर्ज कराई है। जिसमें आरोपी विकास कुमार उसके परिवार का नाम शामिल है। पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़े : सोते रह गए लोग, घर से 12 लाख के गहने लेकर चोर हुए फरार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















