गया: पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू हो गया है। अगले 4 दिनों तक देवघाट एव सीताकुंड में पिंड दान किया जायेगा जिसकी वजह से सीताकुंड एव देवघाट में काफी भीड़ देखी जा रही है। इसी कड़ी में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सीताकुंड पहुच कर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान पितृपक्ष मेला में पिंडदान के लिए आए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए आईएएस अधिकारी डॉ डी एस मिश्रा को गया डीएम ने स्वागत किया और सीताकुंड में मंदिर में दर्शन करवाया।
इसके पश्चात् नाव से गयाजी डैम, सीताकुंड आदि का भी भ्रमण करवाया। डीएम ने उन्हें राज्य सरकार के द्वारा पिंडदानियों के लिए किये गए व्यवस्थाओं के संबंध में भी उन्हें विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पहले यह नदी सुखी रहती थी लेकिन 2022 में गया जी डैम का निर्माण करवा कर राज्य सरकार ने सालों भर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की। यूपी के सेवानिवृत्त अधिकारी ने बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ख़ुशी जताई। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उन्हें देवघाट और सीताकुंड को के बीच पुल बना कर जोड़ने के बारे में भी बताया।
इस दौरान डीएम ने उन्हें बताया कि हर घर में गंगाजल पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया गया है इसके अलावा विष्णुपा मंदिर पहुंचने के लिए बिना संकीर्ण गलियों में गए बिना ट्रैफिक जाम में फंसे बायपास से सीधे पहुंचा जा सकता है। इसके पश्चात मंदिर के बाहर एवं मंदिर के अंदर भीड़ को देख डीएम सुबह से दोपहर 01 बजे तक मंदिर गर्भ गृह, सोलह वेदी, मंदिर के निकास द्वार, मंदिर के एंट्रेंस गेट आदि में लगातार खड़े रहकर घूम घूम कर पिंडदानियों को कतार में एंट्री, मंदिर दर्शन आदि करवाते रहे।
उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक, वरीय उप समाहर्ता मनीष, अपर पुलिस अधीक्षक, सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा भी लगातार क्राउड कंट्रोल किया जा रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Gaya SSP ने पैदल ही किया पितृपक्ष मेला का निरीक्षण, भीड़ नियंत्रण करने के साथ ही…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Crowd Control Crowd Control Crowd Control Crowd Control Crowd Control
Crowd Control
Highlights