पटना: Semi-final – चुनाव आयोग ने बिहार के चार विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के साथ ही बिहार समेत 15 राज्यों के 48 विधानसभा सीट और दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की है। बिहार के तरारी, रामगढ, इमामगंज और बेलागंज सीट पर उपचुनाव होगा। यह सभी सीट लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक के सांसद बनने के बाद खाली हो गया था जिस पर अब चुनाव आयोग ने उप चुनाव की घोषणा की है। इन विधानसभा क्षेत्र के मतदाता एक वर्ष के लिए नया विधायक चुनेंगे।
Semi-final – 18 अक्टूबर को अधिसूचना, 13 नवंबर को मतदान
चुनाव आयोग के द्वारा जारी सूचना के अनुसार बिहार के सभी चार सीटों पर उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और 25 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकेगा। नामांकन परचा की जाँच 28 अक्टूबर तक की जाएगी जबकि प्रत्याशी अपना नामांकन 30 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। चुनावी कार्यक्रम 25 नवंबर से पहले पूर्ण कर ली जाएगी। उप चुनाव की घोषणा के साथ ही मंगलवार से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।
Semi-final – भाजपा-जदयू-राजद के साथ ही जन सुराज भी उतरेगी मैदान में
Semi-final उप चुनाव में मुख्य रूप से एनडीए और इंडिया गठबंधन के दलों के साथ हाल ही में बनी नई पार्टी जन सुराज भी चुनावी मैदान में उतरेगी। जन सुराज सभी चार सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दो अक्टूबर को पार्टी की घोषणा के साथ ही प्रशांत किशोर ने घोषणा की थी कि 2025 विधानसभा चुनाव से पहले वे 2024 के उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगे और जनता को बदलाव के लिए प्रेरित करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- SCO की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर जा रहे हैं पाकिस्तान, आया ये रिएक्शन…
Highlights