पटना: राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। कूड़े के ढेर पर बोरा में बंद शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना राजधानी पटना के पटना सिटी स्थित बेगमपुर की है। मृतक की पहचान बेगमपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई। फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मामले में बाईपास थाना के प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि शनिवार की देर शाम बेगमपुर पोखर के समीप कूड़े के ढेर पर बोरे में बंद एक शव बरामद हुआ है। शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया गोली मार कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फूटेज भी खंगाल रही है। फ़िलहाल जांच पूरी होने के बाद हत्या के कारण का खुलासा हो पायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- INDIA गठबंधन में जायेंगे पशुपति पारस, लालू से मुलाकात करने पहुंचे…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट
Patna Patna Patna