Hazaribagh : हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन में आज सुबह-सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब अहले सुबह वहां पर एक सर कटे व्यक्ति का शव लोगों ने प्लेटफार्म नंबर-1 के अंतिम छोर पर पाया। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की उम्र लगभग 25 साल प्रतीत होती है तथा प्रथम दृष्टिया यह आत्महत्या प्रतीत होता है।
ये भी पढ़ें- Lohardaga सांसद सुखदेव भगत ने कल्पना सोरेन से की मुलाकात…
ये भी पढ़ें- Lohardaga सांसद सुखदेव भगत ने कल्पना सोरेन से की मुलाकात…
घटना की सूचना के बाद वहां पर रेलवे पुलिस और स्थानीय कटकमदाग थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने सारी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम यार्ड भेज दिया है परंतु व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है
लोगों में चर्चा का विषय है कि यह अज्ञात व्यक्ति यहां कैसे पहुंचा तथा कहां का रहने वाला है। स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर पर व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हुई है परंतु अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। तलाशी के दौरान भी व्यक्ति के पास से ना कोई मोबाइल और ना कोई कागजात मिले हैं।
ये भी पढ़ें- झारखंड Congress की आज समीक्षा बैठक…
ये भी पढ़ें- झारखंड Congress की आज समीक्षा बैठक…
जिसके कारण मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पॉकेट से सिर्फ कुछ रुपए बरामद हुए हैं जिसे पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है। पुलिस लगातार जानकारी जुटाने में जुट गई है कि मृत युवक कहां का रहने वाला है और वह यहां आया कैसे।
