Bokaro : बोकारो के बालीडीह थाना अंतर्गत गरगा डैम के झाड़ी से एक अज्ञात अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव मिलने की खबर पानी की तरह फैलते ही वहां सनसनी मच गई। मालूम हो कि एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालत में दुर्गन्ध दे रहा था जो अर्ध नग्न अवस्था में फेंका हुआ था।
ये भी पढ़ें- Dhanbad – नहीं मान रहे बालू माफिया : अवैध बालू लदे छह वाहन जब्त
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है
जिसको आज ग्रामीणों ने देखा। शव मिलते ही इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई है। घटना की सूचना पर बालीडीह थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर थाने ले आई।
ये भी पढ़ें- Pakur Breaking : दो युवतियों के साथ दुष्कर्म, जंगल में ले जाकर…
खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जहां से और सारी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि व्यक्ति की हत्या की गई है या आत्महत्या है यह पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुट गई हैं।