Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Lucknow में नए साल की सुबह मां और 4 बेटियों के सामूहिक हत्या से सनसनी

लखनऊ: Lucknow में नए साल की सुबह मां और 4 बेटियों के सामूहिक हत्या से सनसनी। यूपी की राजधानी Lucknow में नए साल की सुबह बुधवार को एक होटल में मां और 4 बेटियों की सामूहिक हत्या का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई। लोग सन्नाटे में रह गए। हत्या करने की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है यह वाकया Lucknow के थाना नाका इलाके का है।

बकौल Lucknow के संयुक्त पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार –  ‘…आज सुबह होटल स्टाफ ने जब कमरे में बिखरी पांच लाशें देखीं तो उनकी चीख निकल गई। तुुरंत उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। 

…सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और आरोपी भी उसी में ही मौजूद था जहां लाशें पड़ी थीं। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अरशद के रूप में हुई है। उसे पहले हिरासत में लिया गया और अपराध कबूल करते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया’। 

सामूहिक हत्याकांड के मौके से आरोपी की पिता का फरार, तलाश तेज

पुलिस ने आरंभिक पड़ताल के बाद कहा कि सामूहिक हत्याकांड की असल वजह का तत्काल अंतिम तौर पर खुलासा नहीं हो पाया है। आरंभिक तौर पर इतना ही निष्कर्ष निकला है कि गिरफ्तार आरोपी अरशद Lucknow के थाना नाका इलाके में स्थित होटल शरणजीत में अपने पिता, मां आस्मा और चार बहन आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) के साथ रुका हुआ था।

बीती देर रात पारिवारिक विवाद हुआ था और उसके बाद आरोपी ने सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया। इस हत्याकांड के बाद से आरोपी अरशद के पिता का सुराग नहीं है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें निकली हुईं हैं।

लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी अरशद।
लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी अरशद।

सामूहिक हत्याकांड की वारदात से 2 दिन पहले Lucknow के होटल में आगरा से आया था परिवार

आरंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि यह परिवार दो दिन पहले आगरा से Lucknow पहुंचा था। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया है। हालांकि सच क्या है. इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है।  शुरुआती पूछताछ में ही आरोपी अरशद ने अपने ही हाथों को परिवार के सदस्यों की सामूहिक हत्या की बात कुबूल की है।

अरशद ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी। पुलिस को उसके इस कबूलनामे पर पूरा भरोसा नहीं है और इस मामले में अभी होटल वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

सामूहिक हत्याकांड के बारे में मीडिया को जानकारी देते लखनऊ के संयुक् पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार।
सामूहिक हत्याकांड के बारे में मीडिया को जानकारी देते लखनऊ के संयुक् पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार।

सामूहिक हत्याकांड पर Lucknow के संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने जो बयान दिया, उसे जानें…

Lucknow में नए साल पूरकी सुबह सामने आए सामूहिक हत्याकांड के मामले में आरंभिक जांच- पड़ताल के बाद संयुक्त पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने पूरे वाकये के बारे में मीडिया ब्रीफिंग की।

संयुक्त पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने कहा कि – ‘…आरोपी अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उससे आगे की पूछताछ जारी है। होटल शरणजीत के स्टाफ ने हमें हत्याकांड की सूचना दी थी। आरोपी अरशद के पिता को भी ढूंढा जा रहा है। हो सकता है कि उनका भी इस हत्याकांड में कोई हाथ हो।

…जब अरशद के पिता की गिरफ्तारी होगी, तभी इस बात की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सभी के हाथ और गले पर धारधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं’। 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe