बेगूसराय: बेगूसराय में Ex MLA के पुत्र की अपहरण की घटना सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। खबर सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और पुलिस अधीक्षक मनीष के साथ ही पूरा पुलिस महकमा मामले की जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि बेगूसराय के मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ़ बोगो सिंह के पुत्र सुमंत सौरव के अपहरण की अचानक बात शुक्रवार की शाम सामने आई जिसके बाद पूरा पुलिस महकमा उसकी तलाश में जुट गया और शहर में स्थित एक होटल से सुरक्षित बरामद कर लिया।
मामले में पूर्व विधायक के परिजनों ने बताया कि पूर्व विधायक बोगो सिंह का पुत्र सुमंत सौरव एक निजी स्कूल का संचालक है। वह प्रतिदिन सुबह घर से स्कूल जाता है और दोपहर में एक बजे के करीब खाना खाने घर आता है फिर दो बजे के आसपास चला जाता है। शुक्रवार को जब वह घर खाने के लिए नहीं आया तो परिजनों ने किसी काम में फंसे होने की बात सोची लेकिन शाम में उसने घर में फोन कर नजरबन्द किये जाने की सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही परिजन समेत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी मनीष समेत पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुट गए और अपहृत को बेगूसराय शहर के हर हर महादेव चौक स्थित एक निजी होटल के एक कमरे से बरामद कर लिया। बाद में पुलिस पूछताछ में अपहृत ने बताया कि एक अंजान नंबर से फोन आया और उसने एक कूरियर में आपत्तिजनक सामान बरामद होने की बात कही और उसी ने एकांत में जाने के लिए कहा। एकांत में जाने के बाद कॉल करने वाले ने लगातार उन्हें वीडियो कॉल पर रखा था।
मामले में सदर एसडीपीओ 2 भाष्कर रंजन ने बताया कि पूर्व विधायक के पुत्र को साइबर फ्रॉड ने डिजिटल अरेस्ट कर रखा था। उन्होंने बताया कि साइबर क्रिमिनल्स कूरियर में आपत्तिजनक सामान पुलिस के द्वारा बरामद किये जाने की बात कह अकेले में जाने के लिए कहा जाता है और फिर वह पीड़ित को वीडियो कॉल पर रख कर डरा धमका कर उससे ठगी करते हैं। ऐसा ही मामला इस केस में भी हुआ और जिस समय पुलिस होटल के कमरे में पहुंची थी उस वक्त भी उन्हें वीडियो कॉल पर ही रखा गया था। फिलहाल पुलिस वीडियो कॉल करने वाले नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Vaishali ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है, बोधगया और राजगीर आनेवाले श्रद्धालु भी यहां आएंगे- CM
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Ex MLA Ex MLA Ex MLA Ex MLA
Ex MLA
Highlights
















