Sunday, September 7, 2025

Latest News

Related Posts

गढ़वा में सनसनी: प्रेम प्रसंग, ऑनर किलिंग या आत्महत्या? सड़क किनारे युवक-युवती के मिले शव

गढ़वा: गढ़वा जिले में शनिवार सुबह पसराहा मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां सड़क किनारे एक युवक और युवती के शव बरामद हुए। महिला की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी, जबकि युवक के सिर में गोली लगी पाई गई। मृतकों की पहचान पलामू के सेमरटांड गांव निवासी सुमित कुमार (26) और पांकी के सगालिम गांव की कृति कुमारी (24) के रूप में हुई है।


Key Highlights

  • गढ़वा के पसराहा मोड़ के पास सड़क किनारे युवक-युवती के शव बरामद

  • महिला की चाकू से हत्या, युवक को गोली लगी

  • मौके से पिस्तौल और चाकू बरामद

  • पुलिस प्रेम प्रसंग, ऑनर किलिंग और आत्महत्या तीनों एंगल से कर रही जांच

  • मृतका शादीशुदा थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं


मौके से पुलिस ने एक पिस्तौल और एक चाकू बरामद किया है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पहले महिला की हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली। हालांकि पुलिस ने इसे अभी अंतिम निष्कर्ष नहीं माना है और प्रेम प्रसंग, ऑनर किलिंग और हत्या—तीनों एंगल से जांच कर रही है।

सूचना मिलते ही गढ़वा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया।

सुबह करीब 10 बजे मृतका के परिजन थाने पहुंचे और दोनों शवों की पहचान की। परिवार ने पुलिस को बताया कि कृति की शादी 2018 में डालटनगंज निवासी संतोष कुमार चंद्रवंशी से हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। बीते एक महीने से वह मायके में रह रही थी। शुक्रवार को वह घर से राशन लाने के बहाने निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई।

अब यह मामला पूरी तरह से उलझ गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हत्या है, आत्महत्या है या फिर ऑनर किलिंग का मामला।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe