Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित समारोह में आरएसबी के मैनेजिंग डायरेक्टर आर.के. बेहरा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित किया गया. इस सम्मान को लेकर उन्होंने इसे गर्व के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी बताया. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करने के बाद आरएसबी के मैनेजिंग डायरेक्टर आर.के. बेहरा ने जमशेदपुर के सर्किट हाउस एरिया में अपने घर पर एक संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी और गौरव पाल को याद किया. उन्होंने कहा, ‘इस उपलब्धि से उनका उत्साह तो बढ़ा ही है, साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियां भी बढ़ी हैं.’
Seraikela-Kharsawan News: कई गांवों को गोद ले चुकी है आरएसबी: आर.के. बेहरा
आरएसबी के मैनेजिंग डायरेक्टर आर.के. बेहरा ने बताया कि आरएसबी अपने सामाजिक दायित्व के तहत कई गांवों को गोद ले चुकी है और एक बड़े अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. यह अस्पताल एक हजार बेड का होगा, जिसमें पहले चरण में अगले डेढ़ वर्ष में 500 बेड के साथ सेवाएं शुरू की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अस्पताल मुनाफे के लिए नहीं बल्कि सेवा के उद्देश्य से संचालित होगा. नई श्रम संहिता पर बोलते हुए आर.के. बेहरा ने इसे भारत सरकार की सराहनीय पहल बताया. उन्होंने कहा कि हर कामगार को उसका अधिकार और आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए.
Sariya News: पारिवारिक विवाद बनी मातम की वजह, हाथापाई में बुजुर्ग की मौत
Seraikela-Kharsawan News: डायरेक्टर आर.के. बेहरा ने स्टार्टअप को लेकर की बात
स्टार्टअप के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है और उनकी कंपनी भी इस दिशा में यथासंभव सहयोग कर रही है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्टार्टअप शुरू करने से घबराएं नहीं, शुरुआती संघर्ष के बाद सफलता जरूर मिलेगी.
Seraikela-Kharsawan News: डायरेक्टर आर.के. बेहरा ने अपने जीवन संघर्ष को किया साझा
अपने जीवन संघर्ष को साझा करते हुए आर.के. बेहरा ने बताया कि वे संयुक्त परिवार में पले-बढ़े। उनके पिता टाटा स्टील में कार्यरत थे, जिन्होंने आर्थिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से उनका पूरा सहयोग किया. करीब पांच से छह वर्षों के संघर्ष के बाद उन्हें सफलता मिली. उन्होंने कहा कि आरएसबी का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना है और भविष्य में इसे और विस्तार दिया जाएगा.
Highlights

