HM पर लगा गंभीर आरोप, बच्चों ने कहा- नहीं मिलता है अच्छा खाना

नालंदा : नालंदा जिले में शिक्षा सुधार को लेकर तरह-तरह के योजनाएं चलाए जा रहे हैं। उसके बावजूद भी कई विद्यालय में शिक्षा की बदहाली देखी जा रही है। ताजा मामला बिहारशरीफ प्रखंड क्षेत्र इलाके के हरगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर का हैं। जहां बच्चों को दी जाने वाली मध्यांतर भोजन मेनू अनुसार नहीं दिया जा रहा है। स्कूल के सचिव ललिता देवी ने प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में विभिन्न प्रकार की सामग्री की खरीदारी की जाती है। उसका निकासी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बिना सिग्नेचर कराए हुए राशि भुगतान किया जा रहा है।

वहीं मेनू अनुसार बच्चों को भोजन नहीं देने का भी प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि आज शुक्रवार को मीनू में पुलाव, दाल एवं अंडे मिलना था। लेकिन सब्जी चावल परोस दिया गया। शिक्षा की बदहाली की पोल खोलते हुए छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में जो शिक्षक हैं उनका पढ़ाने का शैली एवं व्यवहार कोई भी बच्चा को समझ में नहीं आता है।

वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: