कोविड के नए वैरिएंट JN1 की भी वैक्सीन लाएगा सीरम इंस्टीट्यूट

रांची: कोविड के नए वैरिएंट की भी वैक्सीन लाएगा सीरम इंस्टीट्यूट | कोरोना वायरस ने नए वैरिएंट JN1 के बढ़ते संक्रमण के बीच इसकी वैक्सीन को लेकर राहत की खबर है।

 वैरिएंट JN1 – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इस वैरिएंट की वैक्सीन के लिए आवेदन किया

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इस वैरिएंट की वैक्सीन के लिए आवेदन करने वाली है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम फिलहाल कोविड के एक्सबीबी. 1 वैरिएंट के खिलाफ एक वैक्सीन ऑफर कर रहे हैं, जो अमेरिका और यूरोप में जेएन.1 वैरिएंट के समान ही है।

ये भी पढ़ें पाकुड़ में बदल गया है मौसम का मिजाज, बढ़ गई है ठंड 

हमारा लक्ष्य है कि आने वाले महीनों में हम इस वैक्सीन के लिए लाइसेंस प्राप्त करें। गौरतलब है कि अदार पूनावाला के नेतृत्व में सीरम इंस्टीट्यूट ने ही कोविशील्ड वैक्सीन भी विकसित की थी। यह कंपनी कोवोवैक्स वैक्सीन का भी निर्माण करती है।

ये भी पढ़ें: दहेज के लिए नव विवाहिता की निर्मम हत्या

Share with family and friends: