Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Gumla : चैनपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस…

Gumla : गुमला के चैनपुर में आज सुबह पूरा गांव चिलकारी से गूंज उठा जब एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के कटकाही गांव की है। मृतक का नाम अनुराज बैगा बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Breaking : हिंदपीढ़ी में छत से गिरी युवती, मौत, जांच में जुटी पुलिस… 

जानकारी के मुताबिक युवक ने अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की रात 9 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के संबंध में मृतक की मां ने बताया कि मेरा बेटा चैनपुर बजार गया था।

बेटे ने कमरे को बंद कर दिया

इसी दौरान मेरी बहु गांव वालों के साथ क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए भिक्षाटन करने गई थी। शाम में हमलोग जल्दी खाना खाकर सो गए तभी मेरे बेटे ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद मेरी बहु ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। फिर हम दोनों उसे ढूंढने लगे पर वह नहीं दिखा।

ये भी पढ़ें- Road Accident : मेला से लौट रहे तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत… 

फिर हमने देखा कि घर के बाहर बने कमरे में उसने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इधर घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।