Giridih : Giridih शहर के बस स्टैंड समेत विभिन्न स्थानों पर सोमवार को रात कई होटलों में छापा मारा गया और अवैध रूप से शराब पिलाए जाने की जांच की गई। अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद दलबल के साथ निकले और होटलों में छापेमारी की। इस क्रम में होटल में शराब नहीं पिलाया जाने से संबंधित निर्देश बोर्ड को भी चिपकाया गया।
मौके पर में बड़ा चौक के समीप वाटिका होटल में कुछ लोग शराब पी रहे थे जहां पुलिस को देखकर फरार हो गए जिसके बाद होटल के संचालक को जमकर फटकार लगाई और सख्त हिदायत भी दी गई। पुलिस ने बिना बार लाइसेंस के जिन होटलों में शराब पिलाई जाती है, उन्हें कड़ी हिदायत दी गई। बताया गया कि पुलिस को जानकारी मिल रही थी के बिना बार के लाइसेंस के भी कई होटलों में शराब को परोसा जा रहा है।
Giridih : पुलिस ने होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी
इसी सूचना के आलोक में वरीय अधिकारियों ने निर्देश जारी किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बस स्टैंड बड़ा, बड़ा चौक, मकतपुर, कालीबाड़ी, बरगंडा आदि इलाकों में संचालित होटलों में अचानक छापेमारी की गई। इस अचानक हुई कार्रवाई से होटल संचालको में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने सभी होटल संचालकों को गंभीर हिदायत दी है। पुलिस ने सख्त हिदायत दी कि आगे भी अगर ऐसा ही चलाता रहा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत नगर थाना प्रभारी सैलेश प्रसाद ने बताया कि जितने भी शहर के होटल है सभी जगह छापेमारी की गई और सभी होटलों के संचालकों को भी कड़ी चेतावनी दी गई और कहा कि शराब पीते हुई पकड़ाए तो होटल संचालक के साथ-साथ शराब का सेवन कर रहे लोगों के ऊपर भी कार्यवाई की जाएगी।
Highlights
