रांची: Sextortion – ऑनलाइन लोन ऐप के नाम पर एक महिला के साथ साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। महिला ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को फाइन क्रेड नामक ऐप से ₹10,000 लोन मांगा था, लेकिन वन कैश और कैश क्लब नाम की कंपनियों ने ₹5,200-₹5,200 के दो लोन अप्रूव किए। हालांकि, उनके बैंक खाते में केवल ₹3,120-₹3,120 की राशि ही भेजी गई।
Highlights
Sextortion :
लोन की अंतिम तिथि 29 मार्च थी, लेकिन महिला द्वारा ऐप के जरिए लोन चुकाने की कोशिश करने पर पेमेंट लिंक बंद कर दिया गया और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने का दबाव डाला गया। जब उन्होंने ऐप के जरिए ही भुगतान करने की मांग की, तो उन्हें अलग-अलग नंबरों से धमकियां मिलने लगीं।
इसके बाद, ठगों ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें डाउनलोड कर अश्लील तरीके से एडिट कर दीं और उनके फोन में सेव किए गए संपर्कों पर भेजकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना ने जांच शुरू कर दी है।