मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव अब अपना अंतिम दौर में पहुंच चुका है। आज पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। पहले चरण के लिए वोटिंग छह नवंबर को होना है। इस बीच बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज यानी चार नवंबर को एनडीए की तरफ से कई बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की आज तीन बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं।
शाह की पहली रैली दरभंगा दूसरी जनसभा मोतिहारी और तीसरी और अंतिम सभा बेतिया में करने वाले हैं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो रैली करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन बड़ी रैली और दरभंगा में रोड शो किए।

पिछले 20 सालों में नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त किया है – अमित शाह
अमित शाह मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का वहीं जंगलराज, कपड़े-चेहरे और भेष बदलकर फिर से आने वाला है। अगर छह तारीख को गलती हुई, तो फिर अपहरण, फिरौती और जंगलराज लौट आएगा। पिछले 20 सालों में नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त किया है। अब नीतीश भाई और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का समय आ चुका है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी ने बिहार की धरती से कहा था, इसका जवाब दिया जाएगा। सिर्फ 20 दिन के अंदर ऑपरेशन सिंदूर करके भारत ने पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया।

शाह ने कहा- पाकिस्तान ने अगर गोली चलाई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा
शाह ने कहा कि पाकिस्तान के समर्थकों, कान खोलकर सुन लो, पाकिस्तान ने अगर गोली चलाई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। मोदी सरकार ने धान की एमएसपी 2,369, मक्के की एमएसपी 2,400 और गेहूं की एमएसपी 2,600 तय की है। बिहार के किसानों का मक्का, धान और गेहूं एमएसपी पर खरीदने का काम भी मोदी सरकार ने ही किया है। पीएम मोदी हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को छह हजार की सहायता राशि देते हैं।
यह भी देखें :
बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद यह राशि बढ़ाकर नौ हजार कर दी जाएगी। ये लालू-राबड़ी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, और सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं दोनों को बताना चाहता हूं, न लालू का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, और न ही सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री बनेगा। बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश हैं और दिल्ली में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मोदी हैं।

सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights


