Saturday, September 27, 2025

Related Posts

अररिया में शाह ने कहा- ‘बिहारवासियों को इस बार 4 दिवाली मनानी है’

अररिया : बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के पहले प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दे रही है। शनिवार यानी 27 सितंबर को केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार के अररिया दौरे के दौरान चुनावी अभियान को आकार देना शुरू कर दिया है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार के चुनाव को लेकर इस बार चार दीपावली मनाने का संदेश दिया है। अमित शाह ने जनसभा में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाए और कहा कि ‘बीजेपी चुन-चुन कर एक-एक घुसपैठिया को देश से बाहर करेगी।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

शाह ने लालू यादव पर किया हमला, कहा- जब वे सत्ता में थे, तब राम मंदिर के निर्माण में देरी की गई

गृह मंत्री अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे, तब राम मंदिर के निर्माण में देरी की गई। मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया, जल्द ही वहां ध्वजा भी लगेगी। 550 साल से रामलला तम्बू में थे। शाह ने कहा कि इस बार दीपावली में जो भी चीज खरीदेंगे हम लोग को सुनिश्चित करना चाहिए कि वह स्वदेशी हो। इस बार बिहार वासियों को चार दीवाली मनानी है।

4 दीपावली क्यों?

पहली – जब प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटे थे।

दूसरी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10,000 रुपए भेजे।

तीसरी – जीएसटी में 395 से ज्यादा चीजों के दाम कम या शून्य किए गए।

चौथी – एनडीए-बीजेपी की सरकार 160 से ज्यादा सीटों के साथ बनाकर।

घुसपैठियों को लेकर सियासी बहस

अमित शाह ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये दोनों घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं जबकि बीजेपी उन्हें देश से बाहर निकालना चाहती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से चुनाव आयोग की मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम कट रहे हैं। शाह ने कहा कि राहुल गांधी कान खोलकर सुन लें, बिहार हो या देश का कोई भी कोना, बीजेपी का संकल्प है कि चुन-चुनकर एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर करेंगे।

Shah Araria 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मोदी सरकार की उपलब्धियां

अमित शाह ने मोदी सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाना, तीन तलाक समाप्त करना, सीएए से हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देना, और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मोदी सरकार की बड़ी सफलताएं हैं।

यह भी देखें :

बिहार के विकास के आंकड़े

गृह मंत्री ने विकास के आंकड़े देते हुए कहा कि सोनिया-मनमोहन सरकार ने 10 साल में बिहार को सिर्फ दो लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिए थे। जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2025 तक 16 लाख करोड़ रुपए बिहार को दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंचाया है और देश को सुरक्षित भी बनाया है।

Shah Araria 2 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : अमित शाह पटना से समस्तीपुर के लिए हुए रवाना, क्षेत्रीय बैठक में होंगे शामिल

मंटू भगत की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe