शिवहर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी तीन नवंबर को बिहार के शिवहर जिले के चंदौली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस खास मौके पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, शिवहर के सांसद लवली आनंद सहित एनडीए के नेता व शिवहर जिले के गठबंधन के उम्मीदवार के अलावा भारी संख्या में जनसमूह मौजूद हैं।
शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन सीतामढ़ी में सीता माता के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी दिन हम सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन भी चालू कर देंगे। जो अयोध्या आएगा, वो सीतामढ़ी भी आएगा और बिहार के टूरिज्म को बहुत फायदा होगा।

14 नवंबर को राहुल-लालू की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि 14 नवंबर को राहुल गांधी-लालू प्रसाद यादव की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा। यहां फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने वाली है। महाठगबंधन में न नेता है, न नीति है। मालूम ही नहीं है कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है। जबकि एनडीए की पांचों पार्टियां, पांडव की भांति एकमुश्त होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।
शाह ने कहा- राहुल बाबा ने अभी छठी मैया का किया अपमान
उन्होंने कहा कि राहुल बाबा ने अभी छठी मैया का अपमान किया। राहुल बाबा, पीएम नरेंद्र मोदी का अपमान करते आपने छठी मैया का अपमान कर दिया है। जब-जब आप लोगों ने नरेंद्र मोदी का अपमान किया है, जनता ने उसका जवाब आपको हराकर दिया है। इस बार तो मोदी के साथ आपने छठी मैया का अपमान किया है। आने वाले चुनाव में सीतामढ़ी वालों को इसे याद रखना है।

पटना, दरभंगा, पूर्णिया व भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली राशि को छह हजार रुपए से बढ़ाकर हमने नौ हजार रुपया किया जाएगा। पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 10 साल के दौरान बिहार को सिर्फ दो लाख 80 हजार करोड़ रुपया दिया। जबकि मोदी सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को 18 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया।

यह भी पढ़े : दरभंगा में योगी आदित्यनाथ की जनसभा, विपक्ष पर हुये हमलावर , एनडीए प्रत्याशियों के जीत का का लिया वादा…
Highlights




































