पटना : बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने लोकसभा चुनाव के दौरान पटना एयरपोर्ट पर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता। इस तरह का बयान वोट की लालच में दे रहे हैं। तीसरे चरण में मैंने वोट डाला। तीसरे चरण में जो वोटिंग हुई है उसमें पांचों की पांचों सीट एनडीए जीत रही है।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं आएंगे ही। तेजस्वी यादव की तबीयत खराब है। जिस दिन से नरेंद्र मोदी को बूढ़ा बोले हैं उसे दिन से उनकी तबीयत खराब है। उनको फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए हम उनको शुभकामना देते हैं कि जल्दी ठीक हो। भाषण ज्यादा दे रहे हैं, योग कम कर रहे हैं इसलिए दिक्कत आ रही है। नरेंद्र मोदी से उनको सीखना चाहिए और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री को रोड पर लाने वाले तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि जिनको जीरो सीट है वह प्रधानमंत्री को रोड पर लाने की बात कर रहे हैं। जीरो एमपी वाले का भी बयान लेते हैं हम लोग 303 वाले हैं मेरा भी बयान लेते हैं।
यह भी पढ़े : सुपौल में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने किया मतदान
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट