पटना : इंडिया गठबंधन की तरफ से कल यानी एक जून को दिल्ली में बैठक हुई थी। जिसमें कहा गया था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन 295 सीट ला रही है। इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने युवराज यानी कि राहुल गांधी के फेस सेविंग में लगी हुई है। चार दिन तक उनके फेस सेविंग कर पाएगी।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक को वोटिंग हुआ है। तीन दिन तक चर्चा में रहने के लिए उन्होंने बैठक की। उनके पास कोई आंकड़ा नहीं था, एक ऐसे तुकबंदी कर दी कि 295 आ रहा है, 299 बताने में क्या हर्ज है। वह जान रहे थे कि एग्जिट पोल उनके खिलाफ आ रहा है, वह जान रहे थे कि देश की जनता उनके खिलाफ वोट दे रही है। वह जान रहे थे कि अबकी बार नरेंद्र मोदी 400 के पार जाएंगे। इसलिए वह इकट्ठे होकर वहां पर एक-दूसरे का सिर्फ ढाढ़स बनाने का काम किया है।
शाहनवाज ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और बन भी गए हैं। बस चार जून का इंतजार है और अपार बहुमत से एनडीए जितने वाला है। बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के ऊपर हमले पर शाहनवाज ने कहा कि काफिले पर हमला हुआ उनकी जान बच गई। राजद चुनाव में हार का फ्रस्ट्रेशन उनके ऊपर निकल रहा है, भारी वोट से रामकृपाल यादव जीतेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज फिर से एक बार जेल चले जाएंगे। शाहनवाज ने कहा कि पहले से तय है, कल वह सबसे मिल लिए हैं आज वापस वह तिहाड़ चले जाएंगे। दिल्ली के जनता जान चुकी है। सातों सीट पर बीजेपी दिल्ली में जीत रही है और बिहार में भी कल जो आठ सीट पर चुनाव हुआ है। आठों की आठों सीट पर एनडीए ने परचम लहरा दिया है।
यह भी पढ़े : शाहनवाज ने कहा- BJP को वोट दें, NDA को जिताएं
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट