इशारों में शाहनवाज का चिराग पर तंज कहा अब भी हैं एनडीए का हिस्सा

औरंगाबाद:- शाहनवाज हुसैन ने इशारों इशारों में दावा किया कि चिराग पासवान एनडीए में ही है. रामविलास पासवान के समय भी लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा था और रामविलास पासवान के स्वर्गवास के बाद भी लोक जनशक्ति एनडीए का ही हिस्सा है. लोजपा के सांसद और रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस एनडीए की सरकार में इस्पात मंत्री है.

शाहनवाज हुसैन ने लोजपा(चिराग) सुप्रीमो सांसद चिराग पासवान का नाम लिए बगैर इशारों-इशारों में कहा कि लोजपा जिसका चुनाव चिन्ह बंगला है,  के साथ ही लोकसभा चुनाव में भाजपा का चुनावी गठबंधन हुआ था, वह बंगला आज भी एनडीए में है और पशुपति कुमार पारस केंद्र में मंत्री है. इस नाम की कोई दूसरी पार्टी नहीं है.

साफ है कि शाहनवाज हुसैन ने संकेत-संकेत में तकनीकी रूप से चिराग पासवान को एनडीए का हिस्सा बतलाया.

एनडीए में कोई फूट नहीं

चिराग पासवान के इस दावे पर बिहार में जदयू-भाजपा में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा और कुछ ही दिनों में नीतीश की सरकार गिर जाएगी  पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए में कोई फूट नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार 2025 तक चलेगी.

जदयू के इस दावे पर कि नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल हैं कहा कि नरेंद्र मोदी आज से भी अधिक सीट के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

बिहार इथेनॉल उत्पादन का हब बनने की ओर

जबकि बिहार में औद्योगिक निवेश के सवाल पर कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश का माहौल बन गया है और कोरोना काल में भी राज्य में 35 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है. इन प्रस्तावों के वजह से ही बिहार इथेनॉल उत्पादन का हब बनने की ओर अग्रसर है. बिहार देश का पहला राज्य है, जिसकी अपनी अलग इथेनॉल पॉलिसी है. जल्द ही बिहार में ऑक्सीजन और लॉजीस्टिक पॉलिसी भी लाने जा रहा है. बिहार अब कृषि, सिंचाई, बिजली और अन्य मामलों में देश के कई राज्यों से आगे है और आने वाले समय में उद्योगों के मामले में भी राज्य आगे रहेगा.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि टूटे हुए चावल, मक्का और सड़े हुए अनाज से ही इथेनॉल बनता है और जब इथेनॉल की फैक्ट्रियां लगेगी तब किसानों को खराब और सड़े अनाज की भी कीमत मिलेगी.

रिपोर्टः दीनानाथ

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eleven =