शस्त्र पूजा के बाद बोले मोहन भागवत- महिलाओं को निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल करना जरूरी
नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि शक्ति ही शुभ और शांति का
आधार है. नागपुर में rss के मुख्यालय में शस्त्र पूजन के बाद उन्होंने ये बातें कही.
हिमालय की चोटी पर पहुंचने वाली पर्वतारोही संतोष यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थी.
संतोष यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं.
शक्ति ही शुभ: पहली बार शस्त्र पूजन कार्यक्रम में महिला हुई शामिल
संघ के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई महिला शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनी हैं.
इस मौके पर संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने निर्णय
लेने की प्रक्रिया में महिलाओं को शामिल करने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि समाज में समानता और सबको सम्मान का भाव रखना होगा. हमें सिर्फ अपने बारे में नहीं बल्कि समाज के बारे में सोचना होगा. मोहन भागवत ने कहा कि रास्ता निकालने वाले को लचीला होना पड़ता है.
जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी
उन्होंने इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पीएफआई पर हुई कार्रवाइयों की तरफ भी इशारा किया.
आगाह करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि समाज को तोड़ने के लिए जो कार्रवाईयां चल रही हैं उसमें न फंसें.
उन्होंने कहा कि जनसंख्या असंतुलन के गंभीर परिणाम हम भुगत चुके हैं, आज भी इसकी वजह से नए देश बन रहे हैं. मोहन भागवत ने जनसंख्या पर एक समग्र नीति बनाने और उसे सब पर समान रूप से लागू किए जाने की बात कही.
शक्ति ही शुभ: आपने मुझे बल दिया हम आपको बल देंगे
इस मौके पर मुख्य अतिथि संतोष यादव ने स्वयंसेवकों से कहा कि आपने मुझे बल दिया हम आपको बल देंगे. उन्होंने कहा कि आप जिस संकल्प के साथ, निःस्वार्थ भाव से 97 वर्षों से लगे हुए हैं उन संकल्पों और निःस्वार्थ भावों के साथ आगे बढ़ते रहें. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए.