Ranchi : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 81वें जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन के साथ-साथ विधायक बंसत सोरेन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की।
Shibu Soren Birthday : कई बड़े नेता और सैंकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता से आशीर्वाद लेते हुए ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य कामना की। इस अवसर पर मंत्री इरफ़ान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन, विधायक बसंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन सहित मुख्यमंत्री के अन्य परिजन तथा कई गणमान्य लोगों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
Highlights