रांची/नई दिल्ली: झामुमो के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत में अब लगातार सुधार हो रहा है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती ‘गुरुजी’ को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है। हालांकि, पूरी तरह से स्वस्थ होने में अभी कुछ समय लग सकता है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शिबू सोरेन की एक संभावित सर्जरी आने वाले दिनों में की जा सकती है, जिसकी तैयारी चिकित्सकों की टीम कर रही है। फिलहाल उन्हें आईसीयू से बाहर लाया गया है, लेकिन वे डॉक्टरों की सघन निगरानी में हैं। डॉक्टरों की सलाह पर पारिवारिक सदस्यों के अलावा किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।
झामुमो कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में राहत
गुरुजी की तबीयत में सुधार की खबर से झारखंड और देशभर में फैले उनके समर्थकों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है। अस्पताल के बाहर और सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही थीं।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची से दिल्ली लाया गया था, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है।