Delhi- मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाक़ात की है.
बतलाया जा रहा है कि राहुल गांधी ने शिल्पी नेहा तिर्की को मांडर में मिली जीत के लिए शुभकामनाएं दी है.
इस दौरान झारखंड की कला, संस्कृति, भाषा के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं पर भी चर्चा हुई.
यहां बतला दें कि मांडर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं.
नव निर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की की राहुल गांधी से यह दिल्ली में पहली मुलाकात थी.
वरीय नेताओं से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त कर रही- शिल्पी नेहा तिर्की
इस दौरान वो लगातार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरीय नेताओं से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त कर रही है.
मंगलवार की सुबह उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की.
इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं
झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की भी साथ मौजूद रहें.
भारत जोड़ो यात्रा से युवाओं को मिलेगी प्ररेणा
मुलाकात के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी नेता ही नहीं हमारे देश की उम्मीद हैं.
वह भारत को जोड़ने की बात करते हैं, सद्भाव की बात करते हैं.
उन्होंने 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने का संकल्प लिया है.
यह यात्रा लगभग 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए करीबन 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
यह संकल्प हम सभी को प्रेरणा देगा. आज की मुलाकात काफी सुखद रही.
हम सब मिलकर अपने नेता को ताक़त देंगे और मिलकर देश सँवारेंगे.
Highlights



































